भारतPosted at: Nov 19 2024 5:03PM मणिपुर हिंसा: खरगे का मुर्मु से हस्तक्षेप का आग्रह
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर की हिंसा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मंगलवार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और कहा कि डेढ़ साल से जारी हिंसा से लोगों का जीवन तबाह हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति के हस्तक्षेप से वहां शांति बहाली होगी।
श्री खरगे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर में हिंसा के कारण लोगों का जीवन बहुत कठिन हो गया है। राज्य में 540 से ज्यादा दिनों से हिंसा का तांडव चल रहा है और प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री लोगों की समस्या को सुलझाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा,“ राज्य में जारी हिंसा के कारण 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और एक दूसरे के खून के प्यासे लोग निर्दोष बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ रहे हैं और उनकी हत्या की जा रही है। हिंसाग्रस्त मणिपुर जाने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तैयार नहीं हैं और लोगों की समस्या का समाधान नहीं निकाला जा रहा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति कार्यालय के हस्तक्षेप से मणिपुर के लोगों के जीवन में शांति बहाल की जा सकेगी और लोग अपने घरों में शांतिपूर्वक रह सकेंगे।
अभिनव,आशा
वार्ता