Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:28 Hrs(IST)
image
खेल


मनीष ने भी हासिल किया ओलंपिक कोटा

मनीष ने भी हासिल किया ओलंपिक कोटा

अम्मान, 11 मार्च (वार्ता) भारत के मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में बुधवार को बॉक्स ऑफ बाउट में ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसाइड को 4-1 से हराकर इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया।

भारत ने मनीष के कोटा हासिल करने के साथ ही अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ ओलंपिक कोटा हासिल कर लिए हैं। भारत ने इससे पहले 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में आठ कोटा हासिल किए थे जबकि 2016 के रियो ओलंपिक में छह कोटा हासिल किए थे।

मनीष ने इस मुकाबले में गारसाइड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्हें एकतरफा अंदाज में मात दी। मनीष और गारसाइड के बीच 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में मुकाबला हुआ था जहां उन्हें ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस जीत के साथ ही मनीष ने गारसाइड से हिसाब बराबर कर लिया।

शोभित

वार्ता

image