चंडीगढ़, 06 फरवरी (वार्ता) पंजाब सरकार ने किसी भी प्रकार की भूमि-संपत्ति के पंजीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) की शर्त को खत्म करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न
हो, इसके लिए व्यापक जनहित में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले
के लिए कानूनी प्रक्रिया पर पहले ही गौर किया जा चुका है और अधिक जानकारी जल्द
ही सांझा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में एन.ओ.सी नहीं मिलने से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जमीन-संपत्ति के निबंधन की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे आम आदमी को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री के लिये एनओसी जारी की है। शर्त खत्म करने के फैसले के लागू होने से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।
विजय.श्रवण
वार्ता