श्रीनगर,18 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को एक पुस्तक 'कल्चरल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ द दार्दी ट्राइब' का विमोचन किया।
श्री सिन्हा ने 'एक्स' पर लिखा, "डॉ सुहील रसूल मीर द्वारा लिखित पुस्तक 'कल्चरल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ द दार्दी ट्राइब' का विमोचन करते हुये खुशी हुयी।"
दार्दी समुदाय, जम्मू-कश्मीर और पूर्वी अफगानिस्तान में रहने वाले इंडो-आर्यन लोगों का एक समूह है।
उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में दार्दी जनजाति समुदाय के जीवन के बारे में बताया गया है कि उनका रहन-सहन, संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा और सामाजिक संरचना अन्य लोगों से कितनी भिन्न है।
उप राज्यपाल ने कहा, “मैं राजधानी श्रीनगर के गुरेज घाटी में शिनो सांस्कृतिक केंद्र पर स्थित शिनोन मीरास संग्रहालय में भावी पीढ़ियों के लिये दार्दी समुदाय का पारंपरिक ज्ञान, विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने के लिये भारतीय सेना की सराहना करता हूं।”
इस अवसर पर दार्दी जनजाति के कई लोग और सेना के अधिकारी उपस्थित थे।
सं.श्रद्धा.श्रवण
वार्ता