Monday, Jan 13 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मनसुख मांडविया नागालैंड के दो दिन के दौरे पर

मनसुख मांडविया नागालैंड के दो दिन के दौरे पर

कोहिमा, 07 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शनिवार सुबह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर नागालैंड पहुंचे और यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में श्रम एवं रोजगार विभाग तथा युवा संसाधन एवं खेल विभाग के अधिकारियों को संबोधित किया।

डॉ. मांडविया ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन देख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने खेलों पर बहुत कम ध्यान दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार हर स्तर पर खेलों को विकसित करने और देश के हर नागरिक तक इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार की खेलो इंडिया योजना, टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स), कीर्ति परियोजना, फिट इंडिया मूवमेंट और राष्ट्रीय खेल रिपोजिटरी सिस्टम (एनएसआरएस) जैसी पहलों का उल्लेख किया।

उन्होंने इस साल हॉर्नबिल महोत्सव के लिए उन्हें आमंत्रित करने के लिये नागालैंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये खेल मंत्री ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत का सच्चा चित्रण है।

कार्यक्रम में नागालैंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार और नागालैंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव अबू मेथा और नागालैंड सरकार के युवा संसाधन एवं खेल सलाहकार एस केओशु यिमखियुंग सहित अन्य लोग भी शामिल हुये।

श्री मंडाविया ने स्टेडियम परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत माय भारत युवा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पौधे भी लगाये।

इससे पहले दीमापुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, उनका स्वागत विधायक एवं कौशल विकास, रोजगार एवं उत्पाद शुल्क तथा युवा संसाधन एवं खेल सलाहकार मोतोशी लोंगकुमेर ने किया। वहां से वह हेलीकॉप्टर से राज्य की राजधानी कोहिमा पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर में कोहिमा राजभवन में नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन से मुलाकात की।

डॉ मांडविया रविवार को हॉर्नबिल महोत्सव में भाग लेंगे और राष्ट्रमंडल युद्ध कब्रिस्तान सहित कोहिमा के महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगे।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

पूर्व सांसद डॉ. जगन्नाधम का निधन

12 Jan 2025 | 11:39 PM

हैदराबाद 12 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना में नगरकुर्नूल के पूर्व सांसद डॉ. मंदा जगन्नाधम का लंबी बीमारी के कारण रविवार को यहां निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं।

see more..
उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

12 Jan 2025 | 11:14 PM

देहरादून 12 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

see more..
image