नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने शनिवार को कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये देश में विनिर्माण उद्योग को लघु स्तर पर फैलाने की जरूरत पर बल दिया।
श्री हुकुमदेव नारायण ने इसी संदर्भ में देश में भारत में डिजिलट क्रांति की सफलता में जनभागीदारी का उल्लेख किया। पद्मभूषण से सम्मानित छह बार के सांसद और दो बार के मंत्री रहे श्री हुकुमदेव नारायण ने डिजिटल क्रांति की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में घर-घर पहुंची बिजली पहुंचाने के कार्यक्रम की सफलता को दिया। उन्होंने कहा कि ‘गांव-गांव, घर-घर, हर झोपड़ी तक बिजली की सुविधा पहुंचाने के उनके अभियान से आज गांव-गांव में लोग डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल का लाभ उठा रहे हैं। वह यहां एक स्टार्टअप अर्थब्वॉय इकोफ्रेंडली आरओ सिस्टम्स प्रा.लि. द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिये बिना बिजली से चलने वाले एक आरओ यंत्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने भारत में विनिर्माण का काम बड़ी संख्या में लोगों द्वारा किये जाने की जरूरत पर बल देते हुये समाजवादी चिंतक दिवंगत डॉ राममनोहर लोहिया के उस समय के इस आग्रह का उल्लेख किया कि विदेश से बड़ी-बड़ी मशीनें मंगानी हों तो मगायी जायें, पर उसके साथ- साथ तकनीक भी मंगायी जायें। विदेश से मंगायी गयी मशीन का रुपांतर कर छोटी-छोटी मशीनें बनायी जायें, ताकि उन रुपांतरित मशीनों को बड़ी संख्या में लोगों के हाथ में पहुंचा कर बड़ा उत्पादन किया जा सके।
उन्होंने कहा, “ लोहियाजी का यह विचार गांधीजी के ग्राम स्वराज और चरखा आंदोलन का समय के अनुसार आधुनिकीकरण है।”
उन्होंने कहा कि श्री मोदी विकास को विरासत से जोड़ने पर बल देते हैं, जो पुरातन को नित नूतन बनाते रहने की हमारी सनातन परंपरा के अनुरूप है। प्रधानमंत्री का रिफार्म (निरंतर सुधार), परफॉर्म ( क्रियान्वयन) और ट्रांसफार्म ( जो सुधारने लायक न हो उसे नष्ट कर नव निर्माण) सनातन के दर्शन से मेल खाता है। लोहियाजी की आज पुण्यतिथि है, जिनका निधन 12 अक्टूबर 1967 को विजयादशमी के दिन हुआ था।
अर्थब्वॉय आरओ के प्रमुख शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छ जल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भी हक है ।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एवं संसद टीवी के संवाददाता मनोज वर्मा, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले ग्रीनमैन के नाम से विख्यात पर्यावरणविद ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष विजयपाल बघेल, गैर सरकारी संगठन वाटर डाइजेस्ट की उपाध्यक्ष नेहा और उद्यमी तेजवीर सिंह भाटी ने संबोधित किया।
मनोहर.श्रवण
वार्ता