Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वसुंधरा, पूनियां सहित कई नेताओं ने दी भाजपा स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं

वसुंधरा, पूनियां सहित कई नेताओं ने दी भाजपा स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं

जयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सहित कई नेताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस मौके श्रीमती राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के सभी पदाधिकारियों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि इनकी देशभक्त विचारधारा, सुशासन एवं विकास नीति से प्रभावित होकर आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रसेवा के संकल्प को समर्पित भारतीय जनता पार्टी रूपी छोटे से पौधे को अपने अमूल्य त्याग एवं कठोर परिश्रम से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल जैसा वटवृक्ष बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा संस्थापक सदस्यों प्रणाम। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सुंदर सिंह भंडारी, नानाजी देशमुख, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया तथा अटल बिहारी वाजपेयी सहित उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने भाजपा परिवार को भारतीय संस्कृति एवं विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बनाया।

इस अवसर पर डा पूनियां ने कहा कि वह उन सभी महापुरुषों को नमन करते है जिन्होंने आज हमें इस वैभव तक पहुंचाया है तथा उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जो आज पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सुंदर सिंह भंडारी एवं अटल बिहारी वाजपेयी सहित उन तमाम नेताओं जिन्होंने जन संघ से लेकर भाजपा तक शहादत दी, को वह नमन तथा उन तमाम लोगों को जिन्होंने परिश्रम करके पार्टी को सींचा, उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस प्रेरणा के साथ देश की एकता एवं अखंडता, राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, सामाजिक समरसता एवं मूल्यों पर आधारित राजनीति के संकल्प के साथ आगे बढते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी के नेतृत्व में देश के बुनियादी विकास को नई ऊर्चाइयां मिली हैं और बड़ा बदलाव आया है। इस दौरान अनुच्छेद 370 एवं श्रीरामजन्म भूमि जैसे बड़े फैसले हल हुए हैं और हम गर्व करके कह सकते हैं कि भारत स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा में भाजपा ने दुनियां में देश के लोकतंत्र को नई ऊचांइयां दी है।

श्री कटारिया ने कहा कि विचारधारा आधारित भारतीय जनता पार्टी रूपी एक छोटे से पौधे को अपने अमूल्य त्याग एवं कठोर परिश्रम से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल रूपी विशाल वटवृक्ष में परिवर्तित करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी भाजपा स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना ने पूरे देश के सामने एक अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया था। तब पार्टी के सब लोग अपना सुख-दुःख भूलकर देशवासियों की सेवा में लगे रहे। सेवा ही संगठन का संकल्प लिया गया और उसके लिए काम किया गया। इसी प्रकार भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा अरुण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी तथा पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ एवं वासुदेव देवनानी तथा अन्य कई पार्टी नेताओं ने भी भाजपा के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जोरा

वार्ता

More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image