Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जीएसटी में कई प्रकार के संशोधन की जरूरत- सिंहदेव

जीएसटी में कई प्रकार के संशोधन की जरूरत- सिंहदेव

रायपुर 13 अगस्त(वार्ता)छत्तीसगढ़ के वाणिज्यक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जीएसटी में कई प्रकार के संशोधन की जरूरत है।जीएसटी से सभी वर्ग के व्यापारी परेशान है।

श्री सिंहदेव ने आज यहां जीएसटी से जुड़े मुद्दों पर व्यापारियों संगठनों, चार्टर्ड एकाउंटेट्स के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीएसटी से सबसे ज्यादा छोटे तबके के व्यापारियों को दिक्कतें आ रही है। उन्होने बताया कि बैठक में व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों ने जीएसटी से किस प्रकार से उनके सामने दिक्कतें आ रही है,उसकी उन्हे जानकारी दी है।

श्री सिंहदेव ने इससे पूर्व जीएसटी से जुड़े मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और चार्टर्ड एकाउंटेट्स के साथ संयुक्त बैठक कर चर्चा की।इस बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं चार्टर्ड एकाउंटेट्स ने वाणिज्यक कर मंत्री के सामने जीएसटी के चलते सामने आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी।

image