Friday, Apr 26 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
खेल


इस्तीफे के दो दिन बाद क्लब में फिर लौटे माराडोना

इस्तीफे के दो दिन बाद क्लब में फिर लौटे माराडोना

ब्यूनस आयर्स, 22 नवंबर (वार्ता) फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना अर्जेंटीना के सुपरलीगा क्लब जिमनासिया ला प्लाटा से इस्तीफा देने के मात्र दो दिन बाद ही क्लब में वापिस लौट आये हैं।

जिमनासिया ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी। माराडोना ने इंस्टाग्राम पर कहा,“मुझे यह बताते हुये खुशी हो रही है कि मैं जिमनासिया का कोच बना रहूंगा। मैं अपने प्रशंसकों और खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे मिलकर राजनीतिक एकजुटता कायम कर पाये हैं।”

माराडोना ने अर्जेंटीना के सुपरलीगा क्लब गिमनासिया ला प्लाटा के प्रमुख कोच पद से नियुक्ति के 11 महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया था। क्लब के अध्यक्ष गैबरिएल पेलेग्रिनो ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह क्लब के अगले चुनावों में खड़े नहीं होंगे, जिसके बाद 59 वर्षीय फुटबालर ने भी अपने पद को छोड़ने का फैसला कर लिया था। गैबरिएल ने संवाददाताओं को बताया कि माराडोना ने कहा था कि यदि यहां कोई एकता नहीं होगी तो वह कोच पद नहीं संभालेंगे।

माराडोना ने इससे पहले कहा था कि यदि गैबरिएल पद पर रहेंगे तभी वह भी क्लब के कोच बने रहेंगे। वर्ष 1986 में अर्जेंटीना को विश्व खिताब तक ले जाने वाले पूर्व फुटबालर ने सितंबर में क्लब के साथ करार किया था जो मई में जाकर समाप्त होना था।

गिमनासिया वर्तमान में 24 टीमों वाली अर्जेंटीना सुपरलीगा तालिका में 22वें नंबर पर है और उसके 13 मैचों में 10 अंक है। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं।

प्रीति राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image