Friday, Apr 19 2024 | Time 22:15 Hrs(IST)
image
खेल


मारिन और सिंधू की भिड़ंत होगी प्रमुख आकर्षण

मारिन और सिंधू की भिड़ंत होगी प्रमुख आकर्षण

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (वार्ता) विश्व तथा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं रियो ओलम्पिक की रजत विजेता भारत की स्टार पीवी सिंधू की भिड़ंत वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।

22 दिसम्बर से शुरू होकर 23 दिनों तक चलने वाली इस लीग में मारिन इस साल अभिनेत्री तापसी पन्नू की नई-नवेली टीम पुणे 7 एसेस के लिए खेलती नजर आएंगी और पन्नू इस चैम्पियन खिलाड़ी की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होंगी। पीबीएल के चौथे सीजन का आयोजन भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में स्पोट्जलाइव द्वारा किया जाएगा। इसकी शुरुआत मुम्बई से होगी।

बीएआई के अध्यक्ष हिमंता विस्वा सरमा ने कहा, “हमारे पास इस साल पुणे 7 एसेस के रूप में एक नई टीम है और साथ ही साथ हम इस साल दो नए शहरों-अहमदाबाद तथा पुणे में खेल रहे हैं। इस खेल को नई ऊंचाई और नए स्थानों तक ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत हमने यह कदम उठाया है।”

बाएं हाथ की मारिन के लिए नई टीम के लिए खेलना एक चुनौती होगी लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं। मारिन की सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि उन्हें इस साल उस टीम के खिलाफ खेलना होगा, जिसके लिए वह बीते सीजन तक खेली हैं। नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार होगी क्योंकि पहले ही मुकाबले में मारिन का सामना भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू से होगा।

सिंधू ने कहा, “मैं इस साल अपने शहर का प्रतिनिधित्व कर रही हूं और इसी कारण उद्घाटन मुकाबला बेहद खास हो गया है। हंटर्स से मैं जबरदस्त समर्थन और सहयोग की उम्मीद कर रही हूं। पुणे के खिलाफ यह हमारी ताकत होगी। मैं मारिन से भिड़ने के लिए उत्सुक हूं और यह मैच लम्बे समय तक याद रखे जाने योग्य होगा।”

 

More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image