Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चार दिन की गिरावट से उबरा बाजार

चार दिन की गिरावट से उबरा बाजार

मुंबई 25 अक्टूबर (वार्ता) विदेशी बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से आज एक बार फिर 61 हजार अंक को पार कर गया शेयर बाजार ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली का शिकार होने के बावजूद बैंकिंग और वित्त समूह की बढ़त की बदौलत पिछले चार दिन की गिरावट से उबरकर मजबूत रहने में कामयाब रहा।

मुनाफावसूली के साथ ही छोटी और मझौली कंपपनियों की भारी गिरावट के बावजूद बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.43 अंक चढ़कर 60967.05 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10.50 अंक बढ़कर 18,125.40 अंक पर रहा। वहीं, इस दौरान बीएसई का मिडकैप 421.91 प्रतिशत टूटकर 25,144.73 अंक और स्मॉलकैप 500.03 अंक लुढ़ककर 27,836.28 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3530 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1048 में तेजी रही जबकि 2312 गिर गये वहीं 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में मात्र 11 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 39 उतर गये।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का जारी उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम निवेशकों को रास नहीं आया और कंपनी के शेयर करीब एक प्रतिशत गिर गये। इसका असर बाजार पर दिखा। हालांकि, इसी दिन जारी आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत परिणाम ने निवेशकों को आकर्षित किया और उसके शेयरों ने लगभग 11 प्रतिशत की छलांग लगाई।

बीएसई में बैंकिंग और वित्त समूह की 2.30 प्रतिशत तक की मजबूती को छोड़कर शेष 17 समूह कमजोर रहे। इस दौरान रियल्टी 2.55, सीडीजीएस 2.03, एफएमसीजी 1.04, इंडस्ट्रियल्स 1.36, दूरसंचार 1.23, यूटिलिटीज 1.31, ऑटो 1.70 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.45 प्रतिशत टूटे। विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47, जर्मनी का डैक्स 0.25, हांगकांग का हैंगसैंग 0.02 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.76 प्रतिशत चढ़ा जबकि जापान का निक्केई 0.71 प्रतिशत फिसल गया।

सूरज शेखर

जारी (वार्ता)

More News
2024 में कम आर्थिक विकास और व्यापार में गिरावट से विकास होगा प्रभावित: अंकटाड

2024 में कम आर्थिक विकास और व्यापार में गिरावट से विकास होगा प्रभावित: अंकटाड

17 Apr 2024 | 7:02 PM

जिनेवा, 17 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास (अंकटाड) ने गिरते निवेश और कमजोर वैश्विक व्यापार का हवाला देते हुए 2024 में विकास में और गिरावट आने की चेतावनी देते हुये कहा है कि इस वर्ष वैश्विक विकास 2.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि वर्ष 2023 में यह 2.7 प्रतिशत रहा है।

see more..
अंबुजा सीमेंट में अडानी परिवार की हिस्सेदारी हुयी 70.3 प्रतिशत

अंबुजा सीमेंट में अडानी परिवार की हिस्सेदारी हुयी 70.3 प्रतिशत

17 Apr 2024 | 6:57 PM

नयी दिल्ली 17 अप्रैल (वार्ता) अडानी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अडानी परिवार ने 8,339 करोड़ रुपये का निवेश करके अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 70.3 प्रतिशत करने की आज घोषणा की।

see more..
आईआईएफएल फाइनेंस का राइट्स शेयर निर्गम 30 अप्रैल से

आईआईएफएल फाइनेंस का राइट्स शेयर निर्गम 30 अप्रैल से

17 Apr 2024 | 6:52 PM

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) आईआईएफएल फाइनेंस ने वर्तमान शेयरधारकों के लिए करीब 1272 करोड़ रुपये का राइट्स शेयर निर्गम लाने की बुधवार को घोषणा की। यह निर्गम 30 अप्रैल से 15 मई तक खुला रहेगा।

see more..
महिंद्रा ने पेश की नयी नौ सीटर बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा ने पेश की नयी नौ सीटर बोलेरो नियो प्लस

17 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 17 अप्रैल (वार्ता) देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बुधवार को नौ सीटों की क्षमता वाली बोलेरो नियो प्लस 9-सीटर पेश की।

see more..
चालू वर्ष में भारत की विकास दर रहेगी 6.5 प्रतिशत: अंकटाड

चालू वर्ष में भारत की विकास दर रहेगी 6.5 प्रतिशत: अंकटाड

17 Apr 2024 | 6:43 PM

नयी दिल्ली 17 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास (अंकटाड) ने अपनी नयी रिपोर्ट में कहा है कि चालू वर्ष में भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि वर्ष 2023 में विकास दर 6.7 प्रतिशत रही है।

see more..
image