ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), 20 नवंबर (वार्ता) लॉटारो मार्टिनेज के दूसरे हाफ में किए गए शानदार गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने विश्वकप क्वालीफायर में पेरू 1-0 से हराया।
मंगलवार को खले गये मुकाबले में इंटर मिलान के इस फॉरवर्ड ने 55वें मिनट में लियोनेल मेस्सी के क्रॉस पर बाइसिकल किक लगाकर गोल किया। इसी के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले में अर्जेंटीना की अपनी आठवीं जीत दर्ज की।
अर्जेंटीना 12 मैचों में 25 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि पेरू अब तक सात अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है।
मैच के बाद मार्टिनेज ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हमने साल का अंत सकारात्मक तरीके से और लीडर के रूप में किया है।” उन्होंने कहा, “यह व्यक्तिगत रूप से एक शानदार वर्ष रहा है, लेकिन मैं हर दिन सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं।”
वहीं ब्राजील और उरूग्वे के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। उरूग्वे के लिए फेडरिको वाल्वेर्डे ने पहला गोल दागा अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। इसके जवाब में ब्राजील के गेरसन ने गोलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
राम
वार्ता