Friday, Apr 19 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजकीय सम्मान के साथ शहीद अजय कुमावत का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ शहीद अजय कुमावत का अंतिम संस्कार

झुंझुनूं, 20 जून (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनूं जिले के जाखल गांव में आज शहीद अजय कुमावत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस मौके पुलिस और सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान भारी संख्या में उमड़े लोग शहीद अजय कुमावत अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा, नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, तहसीदार कपिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह, पबाना सरपंच विजेंद्र डोटासरा, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेन्द्र सैनी सहित कई लोगो ने शहीद अजय कुमावत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र एवं पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

सुबह शहीद का पार्थिव शरीर झुंझुनूं से उनके पैतृक गांव जाखल पहुंचा था। शुक्रवार रात शहीद का पार्थिव शरीर दिल्ली से आने पर झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में रखवाया गया था। सुबह झुंझुनूं में जिला कलेक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जाखल गांव के रामेश्वरलाल के घर जन्में शहीद अजय कुमार 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। अभी लॉकडाउन से पहले एक माह की छुट्टी में अजय कुमावत अपने परिवार के साथ होली मनाने के बाद 15 मार्च को हंसी खुशी से लेह लद्दाख ड्यूटी पर गया था। उनके तीन साल की बेटी भी हैं। शहीद के छोटे भाई संजय ने बताया कि अजय हमेशा ही कहता था कि मुझे देश के लिए बहुत कुछ करना है। शहीद के परिजनो को अपने बेटे की शहादत पर गर्व हैं। सैनिक अजय कुमार लेह में ड्यूटी पर तैनात थे और टीम के साथ सियाचीन ग्लेशियर पर चढ़ाई करते समय खराब मौसम के कारण हादसे में शहीद हो गये।

सराफ जोरा

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image