Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति 52686 नयी स्विफ्ट.बलैनो में तकनीकी खामी दूर करेगी

मारुति 52686 नयी स्विफ्ट.बलैनो में तकनीकी खामी दूर करेगी

नयी दिल्ली 8 मई(वार्ता) देश की यात्री कार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ब्रेक वैक्यूम होज में आई तकनीकी खामी की जांच और इसे दूर करने के लिए 52686 नयी स्विफ्ट और बलैनो माडल वापस लेगी ।

कंपनी ने कहा कि दोनों माडलों की जिन कारों को वापस मंगाया जा रहा है उनका उत्पादन एक दिसम्बर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच हुआ है। कंपनी ने कहा है कि खामी की जांच कर उसे निशुल्क दूर किया जायेगा।

कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है और कार में आई खामी की जांच कर इसे दूर करने के लिए मारुति सर्विस अभियान चलायेगी । यह अभियान 14 मई से शुरु किया जायेगा । डीलर इसके लिए उपभोक्ता से संपर्क करेंगे और जांच कर खामी को दूर किया जायेगा।

मिश्रा/शेखर

वार्ता

There is no row at position 0.
image