Friday, Apr 19 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति अल्टो 800 नये अवतार में, कीमत 2.49लाख

मारुति अल्टो 800 नये अवतार में, कीमत 2.49लाख

नयी दिल्ली 18 मई (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी लोकप्रिय छोटी कार अल्टो 800 को नये अवतार में उतारा है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.34 लाख रुपये तक है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं विक्रय) आर. एस. कलसी ने इस कार को पेश करते हुये कहा कि आकर्षक फ्रंट डिजाइन, नये इंटीरियर और अधिक माइलेज के साथ पेश की गई अल्टो 800 के पेट्रोल संस्करण की माइलेज 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर है जो इसके पुराने संस्करण से नौ प्रतिशत अधिक है। इसी तरह इसके सीएनजी मॉडल की माइलेज 33.44 किलोमीटर प्रति लीटर है जो अल्टो 800 के पहले के वेरिएंट से 10 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि नये एयरो एज डिजाइन वाला फ्रंट इसे स्पोर्टी लुक देता है। साथ ही यह इसके इंटीरियर की लंबाई में 35 मिलीमीटर की बढ़ोतरी करता है। इसके निचले ग्रिल को और चौड़ा किया गया है। इसमें नये डिजाइन के हेडलैंप और फॉग लैंप हैं। यह 3500 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर टॉर्क देने में सक्षम है। सुरक्षा के लिहाज से यह चालक की ओर एक एयरबैग के साथ उपलब्ध है। श्री कलसी ने कहा, “नई अल्टो 800 प्रौद्योगिकीय दृष्टिकोण से काफी उन्नत है। नया स्टाइलिश लुक और बेहतर इंटीरियर इसे काफी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा तुलनात्मक रूप से अधिक माइलेज, विशाल सर्विस नेटवर्क, बेहतर प्रदर्शन और रख-रखाव पर कम खर्च इसे ग्राहकों की पसंदीदा कार बनाता है। यह पिछले 12 साल से अधिक समय से देश की सर्वाधिक बिकने वाली कार है। तीस लाख से अधिक इकाई बिक्री का कीर्तिमान इसने बनाया है। देश में कंपनी की कुल बिक्री में 18 से 20 फीसदी हिस्सेदारी अल्टो 800 की है।” उन्होंने कहा कि इसके एसटीडी वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.49 लाख, एलएक्स की 2.83 लाख, एलएक्सआई की 3.09 लाख, एलएक्सआई सीएनजी की 3.70 लाख, वीएक्सआई की 3.28 लाख, एसटीडी (ओ) की 2.55 लाख, एलएक्स (ओ) की 2.89 लाख, एलएक्सआई (ओ) की 3.15 लाख, एलएक्सआई सीएनजी (ओ) की 3.76 लाख और वीएक्सआई (ओ) की 3.34 लाख रुपये है। सूरज/शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image