Friday, Apr 26 2024 | Time 02:05 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति ने पेश किया “वैगन आर फलिसिटी” लिमिटेड एडिशन

मारुति ने पेश किया “वैगन आर फलिसिटी” लिमिटेड एडिशन

नयी दिल्ली 25 नवंबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज “वैगन आर फलिसिटी” लिमिटेड एडिशन के लांचिंग की घोषणा की जिसकी कीमत 4.40 लाख रुपये से शुरू होगी। इसे दो संस्करणों में पेश किया गया है। एलएक्सआई की कीमत 4.40 लाख रुपये तथा एटीएम वाले वीएक्सआई-एएमटी (ओ) संस्करण की कीमत 5.37 लाख रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि एलएक्सआई वेरिएंट में डिस्प्ले और वॉयस गाइडेंस के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर तथा स्पीकर के साथ डबल-डिन ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम है। इस सेलिब्रेशन एडिशन में पीयू सीट और स्टीयरिंग कवर, बॉडी ग्राफिक तथा रियर स्पॉयलर भी हैं जो इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री)आर.एस.कलसी ने कहा,“ वैगन आर देश के सफलतम ब्रांडों में से है। पिछले पांच साल से यह लगातार पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले माॅडलों में शामिल है। ब्रांड में आये बदलावों के साथ इसकी लोकप्रियता भी बढ़ी है। हम कुछ अलग तथा खास बनाकर इसका जश्न मनाना चाहते हैं। वैगन आर फलिसिटी उसी का परिणाम है तथा हम इसकी संख्या सीमित रखना चाहते थे।”

There is no row at position 0.
image