Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

मारुति की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली 01 मार्च (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री फरवरी में 14.2 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 37 हजार 900 इकाई पर पहुँच गयी। पिछले साल फरवरी में उसने एक लाख 20 हजार 735 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने आज बताया कि कॉम्पैक्ट कारों की श्रेणी में दमदार बढ़ोतरी से उसकी बिक्री में दहाई अंक का उछाल देखा गया है। इस श्रेणी में स्विफ्ट, इग्निस, सेलेरियो, डिजायर और टूर एस कारें हैं। इनकी बिक्री 38.7 प्रतिशत बढ़कर 65,213 पर पहुँच गयी। छोटी कारों में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री में 2.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई तथा यह 33,789 इकाई रही। वहीं, मिड साइज कारों की बिक्री 16.8 प्रतिशत घटकर 4,897 इकाई रह गयी। इस श्रेणी में कंपनी की एक मात्र कार सियाज है। इस प्रकार यात्री कारों की उसकी कुल बिक्री 17.3 प्रतिशत बढ़कर एक लाख तीन हजार 899 इकाई रही।

उपयोगी वाहनों की बिक्री 13.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20 हजार 324 इकाई पर पहुँच गयी जबकि वैनों की घरेलू बिक्री 12.5 प्रतिशत घटकर 12 हजार 425 इकाई रह गयी।

हल्के वाणिज्यक वाहन सुपर कैरी की बिक्री फरवरी 2017 के 136 से बढ़कर 1,252 पर पहुँच गयी। कंपनी का निर्यात भी 24.9 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल फरवरी में उसने 9,545 वाहनों का निर्यात किया था जिनकी संख्या गत फरवरी में 11,924 रही। घरेलू बाजार और निर्यात मिलाकर उसकी कुल बिक्री 15 फीसदी बढ़कर एक लाख 49 हजार 824 पर पहुँच गयी जो पिछले साल फरवरी में एक लाख 30 हजार 280 रही थी।

अजीत, उप्रेती

वार्ता

There is no row at position 0.
image