Friday, Mar 29 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारूति की बिक्री में आठ फीसदी की बढोतरी

मारूति की बिक्री में आठ फीसदी की बढोतरी

नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री गत मार्च में 8.1 फीसदी बढ़कर 1,39,763 इकाई हो गयी। गत साल मार्च में यह अांकड़ा 1,29,345 वाहन रहा था। कंपनी ने आज जारी बिक्री के आंकड़ों में बताया कि मार्च 2016 के 1,18,895 वाहनों की तुलना में मार्च 2017 में उसकी घरेलू बिक्री 7.7 फीसदी बढ़कर 1,27,999 वाहन हो गयी। आलोच्य माह में उसका निर्यात गत साल मार्च की 10,450 इकाई की तुलना में 12.6 प्रतिशत बढ़कर 11,764 इकाई हो गया । कंपनी के मुताबिक ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री गत साल के समान माह की 36,678 इकाई की तुलना में 15.6 प्रतिशत घटकर आलोच्य माह में 30,973 इकाई हो गयी। हालांकि, आलोच्य अवधि में कॉम्पैक्ट कार श्रेणी (स्विफ्ट,बलेनो, एस्टिलो, रिट्ज और डिजायर जैसे मॉडल) की बिक्री में 29.7 फीसदी की बढत दर्ज की गयी और यह 46,786 इकाई से बढ़कर 60,699 इकाई हो गयी। सेडान श्रेणी के सियाज की बिक्री आलोच्य माह में 5,480 इकाई से 10.3 प्रतिशत घटकर 4,918 इकाई हो गयी। कंपनी के सुपर कॉपैक्ट श्रेणी के वाहन डिजायर टूर की बिक्री मेें 63.1 फीसदी की जबरदस्त गिरावट रही और यह 3,161 वाहन से घटकर 1,166 इकाई को गयी। वैन श्रेणी के ओमनी और ईको जैसे वाहनों की बिक्री भी 9.8 फीसदी गिरकर 12,896 इकाई से 11,628 इकाई हो गयी। यूटिलिटी व्हीकल वाहनों की श्रेणी में एर्टिगा, एस क्रॉस, वितारा, ब्रेजा और जिप्सी जैसे वाहनों की बिक्री में 31.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह मार्च 2016 के 13,894 इकाई से बढ़कर 18,311 इकाई हो गयी। यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी के वाहनों की बिक्री में आये तेज उछाल के दम पर 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 9.8 फीसदी बढ़कर 14,29,248 इकाई से बढ़कर 15,68,603 इकाई हो गयी। अर्चना/शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image