Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
खेल


सेमीफाइनल में भिड़ेंगी मैरीकॉम और जरीन

सेमीफाइनल में भिड़ेंगी मैरीकॉम और जरीन

गुवाहाटी, 21 मई (वार्ता) छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन और एशियन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निखत जरीन से 51 किग्रा श्रेणी में भिड़ेंगी।

टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मंगलवार को मैरीकॉम ने बिना समय गंवाए नेपाल की माला राय को 5-0 से पीटकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निखत जरीन ने भी अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शानदार खेल खेलते हुए हमवतन अनामिका को आसानी से 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

इस बीच मंजू रानी, मोनिका और कलावती ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है जिससे भारत के प्रतियोगिता में 15 पदक पक्के हो गए हैं। स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू रानी ने भी फिलिपींस की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों का प्रहार करते हुए आरएससी (पहले राउंड) के आधार पर जीत हासिल की और 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। मोनिका ने भी थाईलैंड की अपापोर्न इंटोनगीसी को 5-0 से हराते हुए अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।

कलावती ने भी भूटान की तानदिन लामो पर आरएससी (सेकेंड राउंड) के आधार पर जीत हासिल की जबकि नीतू को पूर्व विश्व चैम्पियन फिलिपींस की जोसी गाबूको के हाथों 0-5 से हार मिली।

भारत के 10 मुक्केबाज टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पदक पक्का कर चुके हैं। इनमें से छह पुरुष और चार महिलाओं को प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली है। पुरुषों में बृजेश यादव और संजय सिंह 81 किग्रा सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि नमन तंवर और संजीत को 91 किग्रा वर्ग के अंतिम-4 दौर में जगह मिल चुकी है। इसी तरह सतीश कुमार और अतुल ठाकुर को 91 प्लस कटेगरी के सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है।

महिला वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन और अंजली को 69 किग्रा सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है जबकि भाग्यवती काचारी और स्वीटी बूरा को 75 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह मिल चुकी है। इन सबको पहले राउंड में बाई मिली है।

इससे पहले, मंगलवार सुबह चार भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। पवन कुमार ने मौजूदा यूथ ओलम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना के अगस्टीन अरेगुई को 4-1 से हराते हुए 69 किग्रा वर्ग में आगे का सफर तय किया।

दिनेश डागर ने गीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 2012 लंदन ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता को हराया था और अब वह अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए फिलिपींस के मारजोन अंगकोन को हराकर 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अंकित ने भी फिलिपींस को रायन मोरेनो को 5-0 से हराया। 75 किग्रा में मंजीत पंघल को अंतिम-8 दौर में वॉकओवर मिला जबकि आशीष को कोलिन लुइस रिकार्नो के हाथों 0-5 से हार मिली।

 

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image