Friday, Mar 29 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
खेल


मैरीकॉम और साेनिया स्वर्ण से एक पंच दूर

मैरीकॉम और साेनिया स्वर्ण से एक पंच दूर

हो चि मिन्ह सिटी, 07 नवम्बर (वार्ता) पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को एकतरफा अंदाज में मंगलवार को 5-0 से पीटकर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के खिताबी मुक़ाबले में प्रवेश कर लिया।

मैरीकॉम के अलावा सोनिया लाथर ने भी स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बना ली है। सोनिया ने उज्बेकिस्तान की याेदगोरेई मीरजाएवा को 57 रिपीट 57 किग्रा वर्ग में हराया। मैरीकॉम का स्वर्ण के लिए कोरिया की किम हयांग मी और सोनिया का चीन की जुनहुआ जिन से मुकाबला होगा।

पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजाें एस सरिता देवी, शिक्षा, सीमा पूनिया, लवेलिना बोरगोहेन और प्रियंका चौधरी को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

मैरीकॉम ने फाइनल में पहुंचकर इस तरह एशियाई चैंपियनशिप में अपना छठा पदक पक्का कर लिया है। 34 वर्षीय मैरीकॉम ने इस प्रतियोगिता में इससे पहले चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। फाइनल में पहुंचते ही मैरीकॉम की निगाहें अब पांचवें स्वर्ण पदक पर होंगी।

उन्होंने 2003, 2005, 2010 और 2012 में इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं। 2008 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। राज्यसभा सांसद मैरीकॉम पांच साल 51 किलोग्राम में भाग लेने के बाद 48 किलोग्राम वर्ग में लौटी हैं।

राज एजाज

जारी वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image