पटना, 21 जनवरी (वार्ता) हमारी गौरैया तथा एनवायरनमेंट वारियर्स टीम ने विश्व गौरैया दिवस 2025 के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए शुभंकर ‘जुबी’का अनावरण किया।
विश्व गौरैया दिवस 2025 पर एक विशेष थीम "होप फ़ॉर स्पैरो" अर्थात "गौरैया के लिए आशा" भी रखा गया है। इसी को लेकर हमारी गौरैया के संयोजक संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष गौरैया संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है, जो गौरैया संरक्षण की दिशा में एक नई आशा के रूप में सामने आएगी। उन्होंने कहा कि गौरैया संरक्षण में जनभागीदारी जरूरी है,इसलिए यह अभियान अहम है।
वहीं शुभंकर के बारे में एनवायरनमेंट वारियर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन ने बताया कि यह शुभंकर समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य कर रहा है। शुभंकर को कोट और टाई में दिखाया गया है,जो आज के कॉपरेट समाज के सहयोग तथा युवाओं में आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर रहा है, पैरों में जूते इसे समाज के सतत विकास के साथ आगे बढ़ने और स्फूर्ति को प्रदर्शित करता है तो सर पर हरी टोपी, बच्चे और पर्यावरण संरक्षण से इसे जोड़ता है। सर पर लगे पंख संरक्षण में आने वाली चुनौती के प्रति सजगता को प्रदर्शित करती है।
इस मौके पर, शानू कुमार, निशान्धिता राज, अभिरूद्ध सिन्हा, अमित कुमार पांडेय, ऋषिकांत आर्या मौजूद थे। एनवायरनमेंट वारियर्स टीम ने बताया कि टीम ने अब से ले कर 20 मार्च 2025 तक 50 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम और 120 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है। इनमें गौरैया ब्राउसर, पंपलेट स्पैरो बुक, गौरैया संबंधित कार्टून पोस्टर एवं वीडियो, वेस्ट से स्पैरो, स्पैरो सांग, गौरैया मास्क, गौरैया संरक्षण से संबंधित गेम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, होपथोन,डोकोमेंट्री, चॉक आर्ट्, क्ले आर्ट् एंड रॉक पेंटिंग,नुक्कड़ नाटक प्रमुख हैं।
प्रेम सूरज
वार्ता