Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
खेल


मैसी 700 गोलों के एवरेस्ट पर

मैसी 700 गोलों के एवरेस्ट पर

मैड्रिड, 02 जुलाई (वार्ता) करिश्माई स्ट्राइकर लियोनल मैसी अपनी टीम बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए 700 गोल करने के एवरेस्ट पर पहुंच गए हैं।

बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार रात कम्प नोऊ में 2-2 का ड्रा खेला जिसमें मैसी ने 50वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए उनका कुल 700वां गोल था ।

मैसी के इस गोल ने बार्सीलोना को 2-1 की बढ़त दिलाई लेकिन एटलेटिको मैड्रिड ने मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त करा लिया। इस मैच में तीन गोल पेनल्टी पर हुए जबकि एक गोल आत्मघाती था ।

मैसी फुटबॉल इतिहास में 700 गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं और रोनाल्डो, पेले, पुस्कास और रोमारियो के 700 गोल क्लब में शामिल हो गए हैं । उन्होंने बार्सीलोना के लिए 724 मैचों में 630 गोल और अर्जेंटीना की अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए 138 मैचों में 70 गोल किये हैं ।

       इस मैच के ड्रा होने से बार्सीलोना को अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा । डिएगो कोस्टा के 11वें मिनट के आत्मघाती गोल ने बार्सीलोना को बढ़त दिला दी लेकिन सॉल निगुएज ने 19वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

मैसी ने 50वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर बार्सीलोना को 2-1 से आगे किया लेकिन निगुएज ने एक बार फिर 62वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मैच फिर इसी स्कोर पर ड्रा समाप्त हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

बार्सीलोना के 33 मैचों में सातवें ड्रा के बाद 70 अंक हो गए हैं और वह रियाल मैड्रिड से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है । एटलेटिको मैड्रिड 33 मैचों में 59 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। रियाल मैड्रिड को गुरुवार को गेताफे से मैच खेलना है।

बार्सीलोना के कोच कुईक्यू सेतियेन इस ड्रा से काफी निराश नजर आये। उनकी टीम ने कोरोना के बीच लीग फिर से शुरू होने के बाद अपने छह मैचों में से तीन ड्रा खेले हैं।

      मैसी ने अपने क्लब और देश के लिए 16 साल के करियर में 700 गोल किये हैं। बार्सा के मौजूदा कप्तान ने बार्सीलोना के लिए अपना पहला गोल एक मई 2005 को किया था। उनके 480 ला लीगा मैचों में 441 गोल, 141 चैंपियंस लीग मैचों में 114 गोल, 75 कोपा डेल रे मैचों में 53 गोल, यूरोपियन सुपर कप फाइनल्स में तीन गोल, क्लब वर्ल्ड कप के पांच मैचों में पांच गोल और स्पेनिश सुपर कप मैचों में 19 गोल हैं।

अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कप्तान ने अपने देश के लिए पहला गोल मार्च 2006 में क्रोएशिया के खिलाफ किया था और उनका अर्जेंटीना के लिए आखिरी गोल नवम्बर 2019 में उरुग्वे के खिलाफ था।

मैसी ने अपने करियर में 10 ला लीगा खिताब, चार चैंपियंस लीग खिताब और छह बेलन डी ओर अवार्ड हासिल किये हैं ।उन्होंने क्लब या अपने देश के लिए 54 मैचों में तीन या उससे ज्यादा गोल किये हैं। उनके वर्ष 2012 में 91 गोल निजी तौर पर एक रिकॉर्ड है।

अक्टूबर 2014 में मैसी ला लीगा के आलटाइम शीर्ष स्कोरर बन गए थे जब उन्होंने एथलेटिक क्लब के स्ट्राइकर टेलमो जारा का 251 गोल का पिछले रिकॉर्ड तोड़ा था।

मैसी फुटबॉल इतिहास में 700 गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। चेक-ऑस्ट्रियाई स्ट्राइकर जोसफ बिकान के 805 गोल, पूर्व बार्सीलोना स्टार रोमारियो के 772 गोल, ब्राजील के पेले के 767 गोल, रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड फेरेंक पुस्कास के 746 गोल, जर्मनी के गर्ड म्यूलर के 735 गोल और पुर्तगाल तथा जुवेंटस के रोनाल्डो के 728 गोल हैं ।

राज

वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
image