Tuesday, Dec 3 2024 | Time 16:56 Hrs(IST)
image
राज्य


कोलकाता में भीषण आग, 50 झुग्गियां जल कर राख

कोलकाता में भीषण आग, 50 झुग्गियां जल कर राख

कोलकाता, 13 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में दमदम रोड पर छाता कोल के पास मेला ग्राउंड में स्थित झुग्गी बस्ती में शनिवार को भीषण आग लगने से लगभग 50 झुग्गियां जल कर खाक हो गयीं।

दमदम निर्वाचन क्षेत्र के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन पास के पशुशाला में कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई।पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि आग की बढ़ती लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि संकीर्ण गाली और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण अग्निशमन वाहनों को आग के स्रोत का पता लगाने में कठिनाई हुई।श्री बोस ने कहा कि उनका पहला काम आग की लपटों पर काबू पाना और फिर संपत्ति के नुकसान का आकलन करना था। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एवं दमदम लोकसभा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती ने भी इलाके का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बात की।

संतोष, आशा

वार्ता

image