Tuesday, Nov 5 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
खेल


महिला टी-20 विश्वकप मैच में भारतीय टीम केे मैच कार्यक्रम

महिला टी-20 विश्वकप मैच में भारतीय टीम केे मैच कार्यक्रम

दुबई 02 अक्टूबर (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गुरुवार से शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के नौवें संस्करण में होने वाले भारतीय टीम के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है।

कल से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार छह अक्टूबर को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 10 टीमें दो समूहों में तीन से 20 अक्टूबर तक खिताब के हासिल करने के लिए स्पर्धा करेंगी। सभी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलने के बाद, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रिकॉर्ड छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड है।

भारतीय टीम के मैच का कार्यक्रम तिथि के अनुसार इस प्रकार है:-

तिथि............................मैच..........................समय.............चरण...............स्थान

शुक्रवार चार अक्टूबर...भारत बनाम न्यूजीलैंड....शाम 7:30........ग्रुप ए...............दुबई

शनिवार छह अक्टूबर....भारत बनाम पाकिस्तान.दोपहर 3:30.......ग्रुप ए...............दुबई

बुधवार नौ अक्टूबर.......भारत बनाम श्रीलंका....शाम 7:30..........ग्रुप ए..............दुबई

रविवार 13 अक्टूबर......भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया..शाम 7:30........ग्रुप ए............शारजाह

गुरुवार 17 अक्टूबर......क्वालीफाई करने पर......शाम 7:30....पहला सेमीफाइनल..दुबई

शुक्रवार 18 अक्टूबर.....क्वालीफाई करने पर.....शाम 7:30...दूसरा सेमीफाइनल...शारजाह

रविवार 20 अक्टूबर....क्वालीफाई करने पर.....शाम 7:30.........फाइनल............दुबई

राम

वार्ता

image