Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मेरठ के पुलिस अधीक्षक के बयान पर मायावती भी भड़की

मेरठ के पुलिस अधीक्षक के बयान पर मायावती भी भड़की

लखनऊ 29 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मेरठ के पुलिस अधीक्षक (शहर) अखिलेश नारायण सिंह के शनिवार को वायरल हुए वीडियो पर आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी भड़क गई और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की ।

वायरल वीडियो से राजनीतिक बवाल मचा है और बहस छिड़ी है। राजनीतिक दल मेरठ के पुलिस अधीक्षक के बयान की आलोचना कर रहे हैं । शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीखी आलोचना की थी तो रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंनें पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करने की भी मांग की है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा 'उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय है ना कि पाकिस्तानी यानि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ के पुलिस अधीक्षक (शहर ) द्वारा उनके प्रति साम्प्रदायिक भाषा/टिप्पणी करना अति निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है'।

ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी होने के सही सबूत मिलने पर फिर उनको तुरंत नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए। बीएसपी की यह मांग है'।

गौरतलब है कि मेरठ में प्रदर्शनकारी हिन्दुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है तो वहीं चले जाओ। उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है ।

विनोद

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image