Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:12 Hrs(IST)
image
States


मायावती ने कहा गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लडेगी बसपा, दी धर्मांतरण की भी चेतावनी

मायावती ने कहा गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लडेगी बसपा, दी धर्मांतरण की भी चेतावनी

वडोदरा, 23 सितंबर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज चेतावनी दी कि अगर हिन्दू धर्म के कथित मनुवादी सोच वाले लोगों ने अपना रवैया नहीं बदला तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तर्ज पर उनके समेत अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग बडे पैमाने पर धर्मान्तरण करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 182 सीटों पर प्रत्याशी खडे करेगी। सुश्री मायावती ने यहां कला भुवन मैदान में बसपा की महासंकल्प रैली में अपने आधे घंटे से अधिक के भाषण का अधिकांश हिस्सा श्री आंबेडकर और जाति व्यवस्था पर ही केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि पूर्व में मनुवाद प्रभावित लोगों के चलते आबादी का 60 से 70 प्रतिशत होने के बावजूद कथित शूद्र और अति शूद्र जातियों को जानवरों से भी बदतर व्यवहार झेलना पडा था। इसी के चलते बडे पैमाने पर इन जातियों ने सिख, ईसाई, इस्लाम, बौद्ध और अन्य जातियों में धर्मांतरण किया था। उनकी हालत ऐसी थी कि भारत में इन जातियों में अब वैसे धर्मांतरित लोगों की तादाद 70 से 75 प्रतिशत होने के बावजूद अब भी उनसे सौतेला ही व्यवहार होता है। श्री आंबेडकर को भी इसी जाति में जन्म लेने के कारण खासा अपमान झेलना पडा था। वह तत्कालीन बरोडा रियासत से विदेश में उच्च शिक्षा के लिए धन लेने के चलते बाध्य होकर यहां नौकरी करने आये थे पर उन्हें जाति के कारण घर नहीं मिला था। वह जाति छुपा कर पारसी समुदाय के एक सराय में रूके थे जिसने नवंबर 1917 में उनका सामान और उन्हें इससे बाहर फेंक दिया। इस अपमान के बाद वह यहां कमाटीबाग में एक बरगद के पेड के नीचे बैठे और संकल्प लिया कि छूआछूत को मिटा कर ही दम लेंगे। उस घटना से वह इनते दु:खी हो गये कि वह फिर वडोदरा नहीं लौटे। बसपा प्रमुख ने कहा कि श्री आंबेडकर ने अंग्रेजों को भारत छोडने से पहले अनुसूचित जाति और जनजाति की पहचान करने को कहा था और 1928 में जब ऐसा किया जा रहा था तो कुछ छोटी जातियां, जो बडी जातियों के बहकावे मे नकली ब्राह्मण और बनिया जैसे बर्ताव कर इसमें शामिल नहीं हुईं। संविधान में अनुसूचति जाति/जनजातियों को आरक्षण और अन्य लाभ तथा कानूनी व्यवस्थायें करने वाले श्री आंबेडकर ने ऐसी जातियों के लिए भी अनुच्छेद 340 में व्यवस्था की। उन्होंने अपना संकल्प पूरा कर दिया था पर वह जानते थे अपने लिए एक दल बना कर केंद्र और राज्यों में राजनीतिक सत्ता लिये बिना ये जातियां इनका पूरा लाभ नहीं ले सकती। सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा को अब श्री आंबेडकर की याद आयी है। बसपा की सरकार गुजरात में बनी तो वह उनका यहां भव्य स्मारक उनके संकल्प भूमि पर बनायेगी। रजनीश वार्ता

image