Thursday, Jun 1 2023 | Time 00:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एमबीबीएस इंटर्न ने की आत्महत्या: अमृतसर प्रशासन से जवाब तलब

एमबीबीएस इंटर्न ने की आत्महत्या: अमृतसर प्रशासन से जवाब तलब

चंडीगढ़, 13 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों द्वारा की गई कथित जातिवादी टिप्पणियों से परेशान होकर कॉलेज के छात्रावास में एक एमबीबीएस इंटर्न की आत्महत्या की घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अमृतसर जिला प्रशासन के अधिकारियों को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी कॉलेज के शिक्षकों की तरफ से की जा रही जातिवादी टिप्पणियों से परेशान थी, जो कहते थे कि वे उसे डॉक्टर नहीं बनने देंगे।

एनसीएससी आयोग ने नोटिस जारी कर मंडलायुक्त (जालंधर मंडल), पुलिस महानिरीक्षक (सीमा रेंज), उपायुक्त (अमृतसर जिला) और पुलिस आयुक्त (अमृतसर जिला) को मामले की जांच करने और आरोप/मामले पर की गई कार्रवाई के तथ्यों और जानकारी के आधार पर रिपोर्ट पेश करें।

महेश, उप्रेती

वार्ता

image