Thursday, Jun 8 2023 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
खेल


मैकग्रा ने वॉरियर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

मैकग्रा ने वॉरियर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

मुंबई, 21 मार्च (वार्ता) विस्फोटक बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा (58 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा।

कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए ज्यादातर समय वॉरियर्स को दबाव में रखा लेकिन मैकग्रा ने 32 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैकग्रा जब बल्लेबाजी करने उतरीं तब वॉरियर्स 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना चुका था। सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने 12 गेंद पर चार चौकों सहित 19 रन बनाये, जबकि कप्तान एलीसा हीली 34 गेंद पर 36 रन (चार चौके, एक छक्का) बनाकर आउट हो चुकी थीं।

मैकग्रा के क्रीज़ पर आने के बाद कैपिटल्स ने मुकाबले पर पकड़ कसते हुए सिमरन शेख (11), किरण नवगिरे (दो), दीप्ति शर्मा (तीन) और सोफी एकलेस्टन (शून्य) को छोटे स्कोर पर आउट कर दिया।

मैकग्रा ने लगातार गिरते विकेटों के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करके वॉरियर्स की पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 14वें ओवर में दो चौके जड़कर अरुंधति रेड्डी के खिलाफ 14 रन जोड़े, हालांकि वॉरियर्स 16 ओवर में मात्र 94 रन तक ही पहुंच सकी। एलिस कैपसी ने 18वें ओवर में बिना कोई रन दिये दीप्ति और एकलेस्टन का विकेट चटकाया जिससे वॉरियर्स की मुश्किलें बढ़ गयीं।

मैकग्रा ने इस बीच प्रत्याक्रमण जारी रखा और अंतिम दो ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए 33 रन जोड़े। कैपिटल्स की ओर से कैपसी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये और आखिरी ओवर में मैकग्रा के प्रहार के बावजूद उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 26 रन दिये।

राधा यादव (चार ओवर, 28 रन) ने दो विकेट लिये, जबकि जेस जॉनसन (चार ओवर, 24 रन) को एक सफलता हासिल हुई।

शादाब

वार्ता

More News
मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

08 Jun 2023 | 4:05 PM

आइंडहोवन, 08 जून (वार्ता) भारत को अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण के पहले मैच में मेज़बान नीदरलैंड के हाथों 1-4 की हार का सामना करना पड़ा है।

see more..
फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

07 Jun 2023 | 11:37 PM

पेरिस, 07 जून (वार्ता) एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेव ने बुधवार को फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

see more..
एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

07 Jun 2023 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिये भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

see more..
हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

07 Jun 2023 | 11:00 PM

लंदन, 07 जून (वार्ता) खब्बू बल्लेबाज ट्रैविस हेड (146 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (95 नाबाद) की दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिये।

see more..
image