Friday, Apr 19 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
खेल


मैकग्रा ने वॉरियर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

मैकग्रा ने वॉरियर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

मुंबई, 21 मार्च (वार्ता) विस्फोटक बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा (58 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा।

कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए ज्यादातर समय वॉरियर्स को दबाव में रखा लेकिन मैकग्रा ने 32 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैकग्रा जब बल्लेबाजी करने उतरीं तब वॉरियर्स 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना चुका था। सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने 12 गेंद पर चार चौकों सहित 19 रन बनाये, जबकि कप्तान एलीसा हीली 34 गेंद पर 36 रन (चार चौके, एक छक्का) बनाकर आउट हो चुकी थीं।

मैकग्रा के क्रीज़ पर आने के बाद कैपिटल्स ने मुकाबले पर पकड़ कसते हुए सिमरन शेख (11), किरण नवगिरे (दो), दीप्ति शर्मा (तीन) और सोफी एकलेस्टन (शून्य) को छोटे स्कोर पर आउट कर दिया।

मैकग्रा ने लगातार गिरते विकेटों के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करके वॉरियर्स की पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 14वें ओवर में दो चौके जड़कर अरुंधति रेड्डी के खिलाफ 14 रन जोड़े, हालांकि वॉरियर्स 16 ओवर में मात्र 94 रन तक ही पहुंच सकी। एलिस कैपसी ने 18वें ओवर में बिना कोई रन दिये दीप्ति और एकलेस्टन का विकेट चटकाया जिससे वॉरियर्स की मुश्किलें बढ़ गयीं।

मैकग्रा ने इस बीच प्रत्याक्रमण जारी रखा और अंतिम दो ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए 33 रन जोड़े। कैपिटल्स की ओर से कैपसी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये और आखिरी ओवर में मैकग्रा के प्रहार के बावजूद उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 26 रन दिये।

राधा यादव (चार ओवर, 28 रन) ने दो विकेट लिये, जबकि जेस जॉनसन (चार ओवर, 24 रन) को एक सफलता हासिल हुई।

शादाब

वार्ता

More News
लखनऊ ने टॉस जीता,चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी

लखनऊ ने टॉस जीता,चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी

19 Apr 2024 | 7:50 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

see more..
मेघा प्रदीप ने एशियाई नौकायन चैंपिययनिशप में जीता कांस्य पदक

मेघा प्रदीप ने एशियाई नौकायन चैंपिययनिशप में जीता कांस्य पदक

19 Apr 2024 | 5:17 PM

टोक्यो 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की मेघा प्रदीप ने शुक्रवार को एशियाई कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की सी1 500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
image