Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
खेल


पुलिस शहीदों को समर्पित है पदक: भानु प्रताप

पुलिस शहीदों को समर्पित है पदक: भानु प्रताप

जम्मू 27 अगस्त (वार्ता) इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की वुशु स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले जम्मू-कश्मीर के भानु प्रताप सिंह ने अपना पदक पुलिस शहीदों और उनके परिवारों को समर्पित किया है।

जम्मू-कश्मीर राज्य खेल परिषद और राज्य पुलिस की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में भानु प्रताप ने कहा,“ मैं अपने पदक को देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस के शहीद जवानों को समर्पित करना चाहता हूं।”

वुशु स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भानु प्रताप ने इतिहास रच दिया है। भानु प्रताप ऐसा करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी हैं। चोटिल होने के कारण भानु अपना सेमीफाइनल मुकाबला ईरान के खिलाड़ी से हार गए थे।

राज्य पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) डॉ एस पी वैद्य ने भानु प्रताप और उनके कोच कुलदीप हांडू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। डीजीपी वैद्य ने कहा,“ हम भानु प्रताप और कुलदीप हांडू को राज्य पुलिस में उपाधीक्षक का पद दिए जाने का प्रस्ताव आगे बढ़ायेंगे।” गौरतलब है कि कुलदीप हांडू इस समय राज्य पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

 

image