Friday, Mar 29 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » कला एवं रंगमंच


आलम आरा के लिये महबूब खान का किया गया था चयन

आलम आरा के लिये महबूब खान का किया गया था चयन

..पुण्यतिथि 28 मई ..
मुंबई, 27 मई (वार्ता) हिन्दी सिनेमा जगत के युगपुरूष महबूब खान को एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने दर्शकों को लगभग तीन दशक तक क्लासिक फिल्मों का तोहफा दिया लेकिन कम लोगो को पता होगा कि भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा के लिये महबूब खान का अभिनेता के रूप में चयन किया गया था।

फिल्म निर्माता आर्देशिर ईरानी ने आलम आरा के लिये पहले महबूब खान का चयन किया था लेकिन फिल्म निर्माण के दौरान उन्होंने महसूस किया कि फिल्म की सफलता के लिए नये कलाकार को मौका देने के बजाय किसी स्थापित अभिनेता को यह भूमिका देना सही रहेगा।
बाद में उन्होंने महबूब खान की जगह मास्टर विट्ठल को इस फिल्म में काम करने का अवसर दिया।

महबूब खान .मूल नाम रमजान खान. का जन्म 1906 में गुजरात के बिलमिरिया में हुआ था।
वह युवावस्था में घर से भागकर मुंबई आ गये और एक स्टूडियों में काम करने लगे।
उन्होंने अपने सिने कैरियर की शुरूआत 1927 में प्रदर्शित फिल्म .अलीबाबा एंड फोर्टी थीफस. से अभिनेता के रूप में की।
इस फिल्म में उन्होंने चालीस चोरों में से एक चोर की भूमिका निभायी थी ।
इसके बाद महबूब खान सागर मूवीटोन से जुड़ गये और कई फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में काम किया।
वर्ष 1935 में उन्हें .जजमेंट आफ अल्लाह. फिल्म के निर्देशन का मौका मिला।
अरब और रोम के बीच युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आयी।

महबूब खान को 1936 में .मनमोहन. और 1937 में .जागीरदार. फिल्म को निर्देशित करने का मौका मिला लेकिन ये दोनो फिल्में टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।
वर्ष 1937 में उनकी .एक ही रास्ता. प्रदर्शित हुयी।
सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आई।
इस फिल्म की सफलता के बाद वह निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये।
वर्ष 1939 में द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण फिल्म इंडस्ट्री को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
इस दौरान सागर मूवीटोन की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी और वह बंद हो गयी।
इसके बाद महबूब खान अपने सहयोगियो के साथ नेशनल स्टूडियों चले गये।
जहां उन्होंने औरत 1940. बहन 1941 और रोटी 1942 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

कुछ समय तक नेशनल स्टूडियों में काम करने के बाद महबूब खान को महसूस हुआ कि उनकी विचारधारा और कंपनी की विचारधारा में भिन्नता है।
इसे देखते हुये उन्होंने नेशनल स्टूडियों को अलविदा कह दिया और महबूब खान प्रोडक्शन लिमिटेड की स्थापना की, जिसके बैनर तले उन्होंने नजमा . तकदीर 1943 और हूमायूं 1945 जैसी फिल्मों का निर्माण किया।
वर्ष 1946 मे प्रदर्शित फिल्म .अनमोल घड़ी महबूब खान की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है।
इस फिल्म से जुड़ा रोचक तथ्य यह है कि महबूब खान फिल्म को संगीतमय बनाना चाहते थे।
इसी उद्देश्य से उन्होंने नूरजहां. सुरैय्या और अभिनेता सुरेन्द्र का चयन किया जो अभिनय के साथ ही गीत गाने में भी सक्षम थे।
फिल्म की सफलता से महबूब खान का निर्णय सही साबित हुआ।
नौशाद के संगीत से सजे .आवाज दे कहां है. .आजा मेरी बर्बाद मोहब्बत के सहारे. और जवां है मोहब्बत. जैसे गीत श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय है।

वर्ष 1949 में प्रदर्शित फिल्म .अंदाज. महबूब खान की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है।
प्रेम त्रिकोण पर बनी दिलीप कुमार. राज कपूर और नरगिस अभिनीत यह फिल्म क्लासिक फिल्मों में शुमार की जाती है।
इस फिल्म में दिलीप कुमार और राजकपूर ने पहली और आखिरी बार एक साथ काम किया था।
वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म .आन. महबूब खान की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी।
इस फिल्म की खास बात यह थी कि यह हिंदुस्तान में बनी पहली टेक्नीकलर फिल्म थी और इसे काफी खर्च के साथ वृहत पैमाने पर बनाया गया था।
दिलीप कुमार. प्रेमनाथ और नादिरा की
मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म से जुड़ा एक रोचक तथ्य यह भी है कि भारत में बनी यह पहली फिल्म थी जो पूरे विश्व में एक साथ प्रदर्शित की गयी।

.आन. की सफलता के बाद महबूब खान ने .अमर. फिल्म का निर्माण किया।
बलात्कार जैसे संवेदनशील विषय बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार .मधुबाला और निम्मी ने मुख्य निभाई।
हालंकि फिल्म व्यावसायिक तौर पर सफल नहीं हुयी लेकिन महबूब खान इसे अपनी एक महत्वपूर्ण फिल्म मानते थे।
वर्ष 1957 में प्रदर्शित फिल्म .मदर इंडिया. महबूब खान की सर्वाधिक सफल फिल्मों में शुमार की जाती है।
महबूब खान ने मदर इंडिया से पहले भी इसी कहानी पर 1939 मे औरत फिल्म का निर्माण किया था और वह इस फिल्म का नाम भी औरत ही रखना चाहते थे लेकिन नरगिस के कहने पर
उन्होंने इसका .मदर इंडिया. जैसा विशुद्व अंग्रेजी नाम रखा।
फिल्म की सफलता से उनका यह सुझाव सही साबित हुआ।

वर्ष 1962 में प्रदर्शित फिल्म .सन ऑफ इंडिया. महबूब खान के सिने करियर की अंतिम फिल्म साबित हुयी।
बड़े बजट से बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह नकार दी गयी।
हांलाकि नौशाद के संगीतबद्ध फिल्म के गीत .नन्हा मुन्ना राही हूं. और तुझे दिल ढूंढ रहा है. श्रोताओं के बीच आज भी तन्मयता के साथ सुने जाते है।
अपने जीवन के आखिरी दौर में महबूब खान 16वीं शताब्दी की कवयित्री हब्बा खातून की जिंदगी पर एक फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन उनका यह ख्वाब अधूरा ही रह गया।
अपनी फिल्मों से दर्शको के बीच खास पहचान बनाने वाले यह महान फिल्मकार 28 मई 1964 को इस दुनिया से रूखसत हो गया।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

सनी

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

गोल्डी

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

थाई

थाई सीरीज मिस्टिक लव का मास्क टीवी ओटीटी पर हिन्दी में स्ट्रीमिंग शुरू

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता)ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर थाई वेबसीरीज मिस्टिक लव की हिंदी में स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

बड़े मियां छोटे मियां

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

image