खेलPosted at: Aug 27 2018 8:28PM Shareवियतनाम को हराकर पुरुष टेटे टीम क्वार्टरफाइनल मेंजकार्ता, 27 अगस्त (वार्ता) भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को यहां अपने ग्रुप डी में वियतनाम को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने इससे पहले मकाऊ को 3-0 से हराया था और अब वियतनाम को भी इसी स्काेर से हराकर उसने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला आज ही जापान से होगा।