Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:10 Hrs(IST)
image
खेल


कोरोना के समय में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती बहुत जरुरीः बिंद्रा

कोरोना के समय में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती बहुत जरुरीः बिंद्रा

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (वार्ता) भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में खिलाड़ियों को मानसिक रुप से मजबूत रखना बहुत जरुरी है और अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन आकने के लिए प्रतियोगिताएं देनी भी आवश्यक हैं।

एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के 16वें संस्करण के इवेंट एम्बेसेडर तथा पूर्व निशानेबाज बिंद्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “मौजूदा समय खिलाड़ियों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। कोविड-19 महामारी के काऱण खिलाड़ी लंबे समय से ट्रेनिंग से दूर रहे हैं और अब धीरे-धीरे उनकी ट्रेनिंग में वापसी हो रही है। यह ऐसा समय है जब खिलाड़ियों को मानसिक रुप से मजबूत रखना होगा ताकि वह विपरीत हालात में अपना धैर्य बनाए रखें, अपने कौशल पर ध्यान दें और आगामी ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती दें।”

दिल्ली हॉफ मैराथन का आयोजन रविवार की सुबह जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम से होगा और इस बार सिर्फ अंतरराष्ट्रीय और भारतीय एलीट धावक ही इस रेस में हिस्सा ले पाएंगे। कोरोना के कारण आम लोगों को इस हॉफ मैराथन से दूर रखा गया है और वह अपने आसपास के स्थानों पर दौड़ कर ही इस मैराथन के लिए बनाए गए विशेष एप पर अपना समय दर्ज करा सकते हैं। लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय और भारतीय धावक इस बार खिताब के लिए दौड़ेंगे।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज ने कोरोना के समय में खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्टिंग स्टाफ को शैक्षिक करने की जरुरत पर बल देते हुए कहा, “यह समय ऐसा है जब सबको मजबूत रहना है और खिलाड़ियों को खास तौर पर मानसिक रुप से मजबूत रखना है क्योंकि अगर खिलाड़ी मानसिक रुप से मजबूत नहीं होगा तो वह अच्छे परिणाम नहीं दे पाएगा।”

राज शोभित

जारी वार्ता

image