Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज ने लॉन्च की 2.73 करोड़ की कार

ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज ने लॉन्च की 2.73 करोड़ की कार

ग्रेटर नोएडा 07 फरवरी (वार्ता) लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 2.73 करोड़ रुपये की कार मर्सिडीज मेबैक एस650 को और बीएमडब्ल्यू ने छह सीरीज की ग्रां टूरिज्मो को पेश कर आज यहां शुरू हुये 14वें ऑटो एक्सपो को आकर्षण का केन्द्र बना दिया।

ऑडी, फोर्ड इंडिया, बजाज ऑटो, निसान, रॉयल इन्फील्ड जैसी कंपनियों की अनुपस्थिति में आज यहां शुरू हुये इस एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को होगा और आम लोगों के लिए यह 09 से 14 फरवरी तक खुला रहेगा। इस एक्सपो में हालांकि इस वर्ष कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने पहली बार भाग लिया है। वह अगले वर्ष भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

कंपनियों में इलेक्ट्रिक और कॉन्सेप्ट वाहनों को लेकर जहां होड़ लगी हुयी है, वहीं मर्सिडीज बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू ने अपनी महंगी कारों को पेश कर इसका आकर्षण बढ़ा दिया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज की ग्रां टूरिज्मो को लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू ने आईथ्रीएस इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की है। बीएमडब्ल्यू मोटरकैड ने एफ 750 जीएस और 850 जीएस एडवेंचर बाइकों को पेश कर सुपर बाइक के दीवानों की बेचैनी बढ़ा दी है। कंपनी ने कहा है कि इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत क्रमश: 12.2 लाख रुपये और 13.7 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने टीवीएस मोटर्स के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू जी थ्री 10 आर मोटरसाइकिल का भी अनावरण किया है। इसको इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जायेगा।

मर्सिडीज बेंच ने मेबैक एस 650 के साथ ही मेड इन इंडिया बीएस मर्सिडीज मेबैक 560 भी लॉन्च की जिसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त उसने भविष्य में लॉन्च की जाने वाली कार ई-क्लास आॅल-टेरेन का प्रदर्शन करने के साथ ही फ्यूचर आॅफ मोबिलिटी थीम पर आधारित काॅन्सेप्ट ईक्यू को भी प्रदर्शित किया है।

मर्सिडीज-मेबैक एस650 में कंपनी ने देश में पहली बार पेट्रोल वाहन में ईयू6 टेक्नोलाॅजी का उपयोग किया है। इसमें नया वी12 एम279 इंजन दिया है। इसके अतिरिक्त रडार आधारित ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, नई ट्रिपल-टाॅर्च डिजाइन, मल्टीबीम एलईडी हेडलैम्प, क्रोम एलीमेंट्स के साथ नये फ्रंट एवं रियर बम्पर, एनटीजी 5.5 के साथ नेक्स्ट जनरेशन टेलीमैटिक्स, मैजिक बाॅडी कंट्रोल, मैजिक स्काई कंट्रोल, क्रिस्टल-लुक टेल लैम्प और कमिंग होम फंक्शन के साथ नयी एलईडी टेललाइट, फोल्डिंग सीटों के विकल्प में भी उपलब्ध है।

शेखर अजीत

वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image