Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मीटर रीडर 4000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मीटर रीडर 4000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़, 14 मार्च (वार्ता) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने खराब बिजली मीटर बदलने की एवज में 4000 रुपये की रिश्वत लेते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर रीडर को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि फरीदाबाद के फतेहपुर गांव निवासी बलबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि उसके घर का खराब बिजली मीटर बदलने की एवज में निगम का मीटर रीडर रवि कुमार रिश्वत मांग कर रहा है और इससे पहले वह इस काम के लिये 11,000 रुपये ले चुका है। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान रिश्वत में लिए गए 4000 रुपए भी बरामद कर लिये गये। ब्यूरो ने इसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत फरीदाबाद थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

रमेश.श्रवण

वार्ता

More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image