Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


मेक्सिको तेल पाइपलाइन विस्फोट: मृतकों की संख्या 76 हुई

मेक्सिको तेल पाइपलाइन विस्फोट: मृतकों की संख्या 76 हुई

मेक्सिको सिटी, 20 जनवरी (वार्ता) मेक्सिको में हिडाल्गो प्रांत में एक तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि ईंधन की पाइपलाइन में छेद कर अवैध रूप से तेल चोरी करने के दौरान पाइपलाइन में विस्फोट होने से यह घटना घटी।

हिडाल्गो प्रांत के गवर्नर आेमर फयाद ने रविवार को ट्वीट किया, “विस्फोट में मरने वालों की संख्या 76 हो गयी है और 67 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”

पाइपलाइन विस्फोट शुक्रवार को तलाहुलिल्पान के सैन प्राइमिटिवो इलाके में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे हुआ। उस समय पाइपलाइन से रिस रहे तेल को भरने लिए काफी संख्या में लोग उसके आस-पास एकत्रित थे।

अाधिकारिक सूत्राें ने बताया “अधिकारियों ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो उस समय वहां तेल एकत्रित करने के लिए जमा थे लेकिन उन्हाेंने अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया अौर इसी दाैरान हुए जोरदार विस्फोट की चपेट में ये लोग आ गए।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image