Friday, Apr 26 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


मैक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों की संख्या 115 हुई

मैक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों की संख्या 115 हुई

मैक्सिको सिटी 29 जनवरी (शिन्हुआ) मेक्सिको के हिडालगो प्रांत के टलाह्यूलिलपन शहर में तेल पाइपलाइन विस्फोट में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज एल्सोसेर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हिडालगो प्रांत के टलह्यूलिलपन में तेल पाइपलाइन हादसा 18 जनवरी को हुआ था। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में से कई लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ रही है।

श्री एल्सोसेर ने संवाददाताओं को बताया, “पिछले सप्ताह 18 जनवरी को हुए इस बड़े हादसे में शनिवार को किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी। पिछले 48 घंटे में एक पीड़ित के मरने की सूचना मिली है।”

उन्होंने बताया कि लगभग 32 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत बेहतर है हालांकि जख्म गहरे होने के कारण उनको पूरी तरह ठीक होने में लंबा समय लगेगा।

स्वास्थ्य मंत्री सप्ताहांत में आठ गंभीर रोगियों से मिले।

तेल पाइपलाइन से तेल के रिसाव के दौरान हुए विस्फोट के समय पाइपलाइन से 600-800 लोग कनस्तरों और अन्य बर्तनों में तेल चोरी कर रहे थे।

प्रशासन ने कहा कि पाइपलाइन से गैरकानूनी ढंग से ईंधन की चोरी की जा रही थी।

image