राज्यPosted at: Oct 23 2024 11:14AM महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के हल्के झटके
हिंगोली 22 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में हिंगोली जिले के वासमत तालुका के कुछ गांवों में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र , नयी दिल्ली से जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगोली जिले के वासमत तालुका के कुछ गांवों में आज सुबह 0652 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी। भूकंप का केंद्र नांदेड़ जिले के सावरगांव में था।
कलेक्टर अभिनव गोयल ने निवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें और भूकंप से पहले , उसके दौरान और बाद में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने सभी संबंधित प्रणालियों को इस प्राकृतिक आपदा के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
जांगिड़ अशोक
वार्ता