Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:57 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सतारा और सांगली में भूकंप के हल्के झटके

सतारा और सांगली में भूकंप के हल्के झटके

सांगली, 24 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के सांगली जिले के वारना घाटी और सतारा जिले के कोयाना बांध क्षेत्र में रविवार को भूकंप के हलके झटके महसूस किये गये

भूकंप के झटके आज 1707 बजे महसूस किये गये। कोयाना बांध क्षेत्र के आसपास रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई जबकि वारना घाटी क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता 2.9 दर्ज की गई।

भूकंप का केंद्र क्रमश: कोयाना बांध क्षेत्र से 28 किलोमीटर दूर ओर वारना घाटी से 15 किलोमीटर दूर पर था।

सतारा जिले के कोयाना, पराब, कराद, पोफ्ली गावों और रत्नागिरि जिले के चिपलुन क्षेत्र भूकंप के झटके महसूस किये गये।

सूत्रों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

प्रियंका

वार्ता

image