Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मील का पत्थर साबित होगी कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना-कमलनाथ

मील का पत्थर साबित होगी कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना-कमलनाथ

छिंदवाड़ा, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि न्यूनतम आय योजना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गरीबों के प्रति उनकी रीति नीति की परिचायक है। यह योजना देश से गरीबी हटाने में मील का पत्थर साबित होगी।

श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सुख, शांति और समृद्धि के साथ बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय की भावना को ध्यान रखते हुये हमेशा गरीबों के कल्याण के लिये बेहतर से बेहतर सुविधाएं और योजनाएं गरीब तबके को दी हैं और उन्हें सफलतापूर्वक संचालित भी किया है।

उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने देश से गरीबी हटाने के लिये गरीबों के खाते में प्रति वर्ष 72 हजार रूपये डाले जाने का जो संकल्प लिया है यह गरीबों के हित में लिया जाने वाला एक बड़ा फैसला है। यह उनकी गरीबों के प्रति यह सोच और कांग्रेस की रीति-नीति दर्शाता है। इस योजना से गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही साथ उन्हें राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोगी बनने का भी मार्ग प्रशस्त होगा।

image