Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मंदाकिनी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मंदाकिनी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

चित्रकूट 19 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में मंगलवार को माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई।

कामदगिरि के महंत रामस्वरूप आचार्य जी ने बताया कि माघी पूर्णिमा के दिन मंदाकिनी नदी में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन श्रद्धालुओं को स्नान के बाद दान करना चाहिए।

चित्रकूट के जानकीकुंड आश्रम अनुसूया आश्रम गुप्त गोदावरी स्फटिक शिला हनुमान धारा में खासी भीड़ दिखाई पड़ी। चित्रकूट के प्रदीप तिवारी ने बताया कि लोग प्रयागराज से स्नान करके चित्रकूट आ रहे हैं जिससे चित्रकूट में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है।

More News
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
image