Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर किया मानहानि का मुकदमा

मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर किया मानहानि का मुकदमा

पटना 17 जून (वार्ता) बिहार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने बुधवार को पटना के मख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ मानहानि का एक शिकायती मुकदमा दाखिल किया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में डॉ. चौधरी ने यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 499 और 500 के आरोपों के तहत ई-मेल फाइलिंग के माध्यम से दायर किया है। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 18 जून 2020 की अगली तिथि निर्धारित की है।

दाखिल किए गए मानहानि के शिकायती मुकदमे में कहा गया है कि श्री यादव ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें डॉ. चौधरी को तेजस्वी और उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए दिखाया गया है। यह आरोप लगाया है कि श्री चौधरी के वास्तविक वक्तव्य के साथ छोड़छाड़ की गई है और छेड़ी गई वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करने के साथ ही उस आधार पर स्थानीय मीडिया में भी बयान दिया गया है, जिससे डॉ. चौधरी की समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और उनकी मानहानि हुई है।

मुकदमे में यह भी कहा गया है कि कानूनी नोटिस के माध्यम से उक्त वीडियो को सोशल मीडिया के अकाउंट से हटाने का अनुरोध करने पर भी उसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है। इसलिए, डॉ. चौधरी ने यह मुकदमा दाखिल किया है।

सं सूरज शिवा

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image