Friday, Apr 19 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंत्री भाया ने की डेयरी अध्यक्षों एवं एमडी के साथ विडियो कांफ्रेन्सिग

मंत्री भाया ने की डेयरी अध्यक्षों एवं एमडी के साथ विडियो कांफ्रेन्सिग

बारां 15 मई (वार्ता) कोरोना महामारी के चलते राजस्थान के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को डेयरी सचिव राजेश शर्मा, एम.डी. स्वामी, विशिष्ठ सहायक अरविन्द सारस्वत एवं सभी डेयरी संघों के चेयरमेन एवं प्रबन्धकों के साथ विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली।

मंत्री भाया ने कहा कि कोेरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के दौरान डेयरी द्वारा गत दो माह से आमजन को दूध एवं दूध के उत्पादों को उपलब्ध करवाये जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने डेयरी संघों को वर्तमान महामारी के दौर में आ रही कठिनाईयों, उनके निदान के सुझावों के साथ अन्य पहलुओं पर सारगर्भित चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत ही संवेदनशील है जहां वो किसानों एवं दुग्ध उत्पादकों के कल्याण के प्रति समर्पित है। उनके मन में यह भाव भी है कि आमजन को सस्ता एवं गुणकारी दूध मिल सके।

उन्होनें कहा कि आने वाली गर्मियों को ध्यान में रखते हुए व्यवहारिक रूप से हम क्या कार्य योजना बना सकते है। किस दिशा में कैसे आगे बढ सकते है, उसकी रूपरेखा बनाई जाए।

शाह रामसिंह

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image