खेलPosted at: Aug 8 2024 10:54AM मीराबाई चानू और अविनाश साबले पदक हासिल करने से चूके
पेरिस 08 अगस्त (वार्ता) भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू और धावक अविना साबले पेरिस ओलंपिक में हुई स्पर्धा में पदक हासिल करने से चूक गये।
कल देर रात हुई स्पर्धा में भारोत्तोलक मीराबाई चानू स्नैच राउंड में पोडियम पर रहने के बावजूद, क्लीन एंड जर्क के प्रयासों में सफल नहीं रही। टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता 1 किग्रा वजन से कांस्य पदक हासिल करने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं।
मीराबाई चानू ने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 85 किग्रा का वजन उठाकर मुकाबले की शानदार शुरुआत की। वह अपने दूसरे प्रयास में 88 किग्रा का वजन उठाने में असमर्थ रहीं, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को सफलतापूर्वक उठाया और बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्नैच की लिफ्ट की बराबरी कर ली।
भारतीय भारोत्तोलक ने क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई।
इस स्पर्धा में चीन की होउ झिहुई ने 206 किग्रा के कुल स्कोर के साथ अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, जबकि 117 किग्रा भार उठाकर क्लीन एंड जर्क ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रोमानिया की मिहेला वैलेंटिना कैम्बेई ने कुल 205 किग्रा के साथ रजत पदक जीता और थाईलैंड की सुरोदचाना खंबाओ ने 200 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
वहीं धावक अविनाश साबले पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में लड़खड़ा गए और रेस के अंत तक चौथे स्थान से खिसककर 11वें स्थान पर आ गए।
मोरक्को के सौफियान एल बक्काली ने अपने ओलंपिक खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 8:06.05 का सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय निकाल कर स्वर्ण पदक जीता। अमेरिका के केनेथ ब्रूक्स ने 8:06.41 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ रजत पदक तथा केन्याई धावक अब्राहम किबिवोट ने 8:06.47 के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
राम
वार्ता