Wednesday, Dec 4 2024 | Time 05:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रेडियोलॉजी जांच सुविधा के विस्तार-मिशन का शुभारंभ किया वी.के. सिंह

रेडियोलॉजी जांच सुविधा के विस्तार-मिशन का शुभारंभ किया वी.के. सिंह

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (वार्ता) देश में मुनासिब दर पर रेडियोलॉजी (विकिरण विज्ञान) पर आधारित स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाओं के विस्तार के लिए शुरू किए गए एक अभियान मिशन रेडियोलॉजी इंडिया (एमआरआई) का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने शनिवार को राजधानी में औपचारिक उद्घाटन किया।

उन्होंने इस अवसर पर मिशन रेडियोलॉजी इंडिया के विशेष रूप से तैयार किये गये 'माय स्टाम्प' भी जारी किया । इस मौके पर दिल्ली सर्कल के पोस्ट मास्टर जनरल (ऑपरेशंस) अशोक कुमार ने डाक टिकट का पहला अलबम मंत्री को भेंट किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एमआरआई पहल संदीप शर्मा फाउंडेशन की एक सामाजिक पहल है। इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को उनके घर के नजदीक उचित डायग्नॉस्टिक सेवा मुहैया करना और पहुंच में सुधार और सस्ती सेवा के साथ बीमारी के बोझ को कम करना है। इसका लक्ष्य देश भर में ऐसे डायग्नॉस्टिक सेंटर्स के नेटवर्क का निर्माण करेगा जो स्थापित दिशानिर्देशों का पालन करेंगे और संबंधित हितधारकों द्वारा समग्र रूप से इसकी निगरानी की जाएगी।

ये केंद्र मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग 1.5 टी, कंप्यूटेड टोमोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, टेली कंसल्टेशन और पैथोलॉजी सेवाओं समेत अन्य के साथ उत्कृष्ट सेवाओं की पेशकश करेंगे।

'माय स्टाम्प' का अनावरण करते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल सिंह ने इस हल के लिए संदीप शर्मा फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि “मिशन रेडियोलॉजी इंडिया शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बीच मौजूद अंतर को पाटते हुए भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा।” उन्होंने कहा कि यह मिशन “ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीए-जेएवाई) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन समेत भारत सरकार के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों को मदद देगा।'

फाउंडेशन के संस्थापक, सामाजिक-राजनीतिक उद्यमी संदीप शर्मा ने कहा, 'हमारा नजरिया भारत की जरूरतमंद आबादी को किफायती डायग्नॉस्टिक सेवा मुहैया कराना है। समाज के बेहतर फायदे के लिए सभी सामाजिक संगठनों, कॉरपोरेट्स, सरकार और एनजीओ को साथ आना होगा ताकि 748 जिलों में एमआरआई के लिए स्वपोषित फिजिकल और कॉमन डिजिटल प्लेटफॉर्म को तैयार करने में मदद मिल सके।'

उन्होंने महात्मा गांधी के एक कथन का उल्लेख किया कि अगर रोग की सही जांच हो जाए तो तीन-चौथाई इलाज अपने आप हो जाता है।

फाउंडेशन के बयान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं के भारी अंतर का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि 60 प्रतिशत से अधिक अस्पताल, 70 प्रतिशत से अधिक डिस्‍पेंसरी और 80 प्रतिशत बेहतर ढंग से प्रशिक्षित और योग्य डॉक्टर केवल शहरी इलाकों में ही काम करते हैं।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
गोमैकेनिक ने टॉप असिस्ट लॉन्च किया

गोमैकेनिक ने टॉप असिस्ट लॉन्च किया

03 Dec 2024 | 8:48 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) कार सेवा और मरम्मत प्लेटफ़ॉर्म गोमैकेनिक ने ‘टॉप असिस्ट’ की शुरुआत की है, जो चौबीस घंटे सातों दिन राष्ट्रव्यापी सड़क किनारे सहायता सेवा है।

see more..
निर्यात बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में 10 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है:वाणिज्य मंत्रालय

निर्यात बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में 10 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है:वाणिज्य मंत्रालय

03 Dec 2024 | 8:33 PM

नयी दिल्ली,03 दिसंबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक विश्लेषण में कहा गया है कि रत्नों एवं अर्ध मूल्यवान पत्थरों , पेट्रोलियम तेल तथा कृषि रसायन जैसे विश्व बाजार के कुछ उत्पाद खंडों में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में पिछले 10 वर्षों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

see more..
स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

03 Dec 2024 | 8:30 PM

मंडी, 03 दिसंबर (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सब 4 मीटर एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर इस सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है।

see more..
रुपया सात पैसे मजबूत

रुपया सात पैसे मजबूत

03 Dec 2024 | 8:30 PM

मुंबई 03 दिसंबर (वार्ता) तेल आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर मांग कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे चढ़कर 84.66 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

03 Dec 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर(वार्ता) घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन ने आपस में समझौता किया है, जिसका उद्देश्य बिजली के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से योग्य एवं दक्ष पेशेवर तैयार करना है।

see more..
image