Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
खेल


स्ट्रीट चाइल्ड वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गुडविल एंबेसडर बनीं मिताली

स्ट्रीट चाइल्ड वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गुडविल एंबेसडर बनीं मिताली

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गुडविल एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है।

मिताली पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर भारतीय टीम का समर्थन करेंगी। स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल मई में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले आयोजित होगा। इससे पहले, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने भी टीम को अपने समर्थन की घोषणा की है।

मिताली के समर्थन से बच्‍चों की इस जेंडर न्‍यूट्रल टीम को प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके मिताली ने कहा, “मैं टीम इंडिया के लिए “गुडविल एंबेसडर” के रूप में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। एक खिलाड़ी के रूप में मैं जानती हूं कि खेल बच्‍चों की जिंदगी बदल सकता है। इसे उन्हें सार्वजनिक स्‍तर पर पहचान भी मिलेगी। एक महिला क्रिकेटर के रूप में मैं यह देखकर बहुत रोमांचित हूं कि यह टूर्नामेंट जेंडर न्‍यूट्रल है, जहां लड़के और लड़कियां एक साथ खेलेंगे। लॉर्ड्स में खेलना कई लोगों के लिए एक सपना है, जो इन युवा चैंपियन के लिए एक वास्तविकता बन गया है और मैं उनका खेल देखने के लिए उत्सुक हूं।”

इस क्रिकेट विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने के लिए सेव द चिल्ड्रन, होप फाउंडेशन, मैजिक बस और करुणालय ने दो टीमें इंडिया नॉर्थ एंड इंडिया साउथ को तैयार किया है। यह सड़क से जुड़े बच्चों के लिए पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है।

सेव द चिल्‍ड्रन की प्रज्ञा वत्स ने कहा, “टीम को गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के साथ क्रिकेट की दुनिया से अविश्वसनीय समर्थन मिल रहा है। मिताली के आने से हमारा उत्‍साह और बढ़ा है।” होप फाउंडेशन की निदेशक गीता वेंकद्रकृष्णन ने कहा, “बच्चों के लिए यह केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर खेलने की बात नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन को बदलने का मौका है।”

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image