Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
खेल


मिजोरम बना सुब्रतो कप अंडर-14 का चैंपियन

मिजोरम बना सुब्रतो कप अंडर-14 का चैंपियन

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (वार्ता) सैदान सेकेंडरी स्कूल, मिज़ोरम ने गत चैंपियन यूनिक मॉडल अकादमी, मणिपुर को गुरुवार को 2-0 से हराकर एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी युवा फुटबॉल प्रतियोगिता सुब्रतो कप अंतराष्ट्रीय फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट के अंडर 14 सब-जूनियर लड़कों के वर्ग का खिताब जीत लिया।

डॉ अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मिजोरम स्कूल की तरफ से बी रोमालसावमा ने छठे और हुनमाविया ने 43वें मिनट में गोल किए। गत चैंपियन मणिपुर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मिजोरम स्कूल ने पहली बार यह खिताब जीता है।

विजेता टीम के कोच लालबुलियाना और कप्तान हुनमाविया ने एक स्वर में कहा, “हमारे स्कूल और राज्य के लिए यह गर्व का क्षण है। फाइनल में गत चैंपियन को हराना और खिताब जीतना एक शानदार उपलब्धि है। हमें इस टीम पर गर्व है।”

विजेता टीम को 3,00,000 रुपये और उप विजेता टीम को 1,75,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली। मणिपुर के बिजांदो को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए 50000 रुपये, मिजोरम स्कूल के बी रोमालसावमा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए 50000 रुपये, मिजोरम स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के लिए 25000 रुपये और मिजोरम स्कूल के कोच लालबुलियाना को सर्वश्रेष्ठ कोच के लिए 15000 रुपये का पुरस्कार मिला।

गोवा के आवर लेडी माउंट कारमेल हाई स्कूल को फेयर प्ले अवॉर्ड के लिए 50000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली।

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image