Friday, Mar 29 2024 | Time 01:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मनरेगा श्रमिकों का हो समय से भुगतान: मौर्य

मनरेगा श्रमिकों का हो समय से भुगतान: मौर्य

लखनऊ, 10 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा श्रमिकाें के भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिये।

श्री मौर्य ने बुधवार को वेबिनार के जरिये कानपुर के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्थितियों, परिस्थितियों का फीडबैक लिया। उन्होने कहा कि गर्मी को देखते हुये पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिये, इसके लिये नगर निगम, जलकल विभाग व जल निगम के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिये केस्को के अधिकारी लगातार सजग व सतर्क रहें।

उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों का भुगतान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि जो नये राशन कार्ड बने हैं, उनके राशन का उठान भी हो जाना चाहिये। उन्होने कहा कि राशन के उठान वाले गोदामों पर निगरानी रखी जाय।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि की धनराशि उपलब्ध कराने में जिन किसानों के प्रपत्रों आदि की कोई त्रुटियां रह गयीं हों, तो उन त्रुटियों को दूर कराते हुये किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाय। प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के ईलाज के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर उन्होने कहा कि जिलाधिकारी व सीएमओ तथा अन्य सम्बन्धित बैठक कर विचार कर लें और आवश्यकता अनुरूप सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये, इलाज की सुविधा नियमानुसार देय हो, तो दे दी जाय।

उन्होने कहा कि सामाजिक दूरी का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वाहनों में निर्धारित प्रोटोकाल से अधिक सवारियां न बैठने दी जाय। उन्होने निर्देश दिये कि कोरोना के दृष्टिगत जो भी जरूरी जानकारियां हों वह जिलाधिकारी बनाये गये व्हाट्सअप ग्रुप के जरिये जनप्रतिनिधियों को भी शेयर करें तथा सप्ताह में एक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल संवाद करें, जिससे कहीं भी संवादहीनता की स्थिति न बने और कहीं कोई भ्रम की स्थिति न पैदा हो। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन सेन्टरों में भोजन व शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कराया जाता रहे तथा जो कमियां हों, उन्हे दूर कराया जाय।

प्रदीप

वार्ता

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image