Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में भूंकप के मध्यम झटके महसूस किए गए

उत्तराखंड में भूंकप के मध्यम झटके महसूस किए गए

देहरादून, 24 मई (वार्ता) उत्तराखंड में रविवार देर रात भूकम्प के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी। भूकंप आने पर विभिन्न स्थानों पर सोते हुये लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।

राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में रात्रि 12 बजकर 31 मिनट पर भूकम्प के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केन्द्र जोशीमठ में जमीनी सतह से 22 किलोमीटर गहराई पर स्थित था।

राज्य के देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी, रुद्रपुर आदि में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। कई स्थानों पर लोग अनिष्ट की आशंका में घरों से बाहर निकल आये।

भूकंप से अभी तक किसी के हताहत और नुकसान की काेई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

सं. उप्रेती

वार्ता

image