Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री से तूफान पर की चर्चा

मोदी ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री से तूफान पर की चर्चा

चेन्नई 24 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘निवार’ की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार को फोन पर बात कर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

श्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी को फोन कर तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से की जा रही तैयारियां और एहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु सरकार को हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है।

श्री मोदी ने स्वयं ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने टि्वटर पर कहा, “ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री ई के पलानीस्वामी और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री श्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवाती तूफान निवार की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्हें केन्द्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं तूफान प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों के सुरक्षित और सकुशल होने की कामना करता हूं।”

गौरतलब है कि भीषण चक्रवाती तूफान निवार बुधवार शाम को तमिलनाडु के मल्लापुरम और पुड्डुचेरी के कराईकल तट से टकरायेगा।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

image