Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी सरकार कर रही है सैनिकों के साथ अन्याय : ज्योतिरादित्य

मोदी सरकार कर रही है सैनिकों के साथ अन्याय : ज्योतिरादित्य

झांसी 24 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश के लिए हमेशा अपने प्राणों का बलिदान देने को तत्पर रहने वाले वीर सैनिकों को केंद्र सरकार जरूरी साजोसामान भी मुहैया न कराकर उनके साथ अन्याय कर रही है।

मध्य प्रदेश के दिनारा में कांग्रेस पार्टी का एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा “ आंतरिक सुरक्षा की स्थिति आज जो देश में है, इतनी गम्भीर पूर्ण स्थिति कभी देश के इतिहास में नहीं हुई है। हमारे देश के वीर सिपाही हमेशा देश के लिए बलिदान देते हैं। इसके बाद भी केन्द्र की मोदी सरकार उनके खिलाफ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाकर काम कर रही है। वीर सिपाहियों पर जो हथियार होना चाहिए वह उनके पास नहीं हैं चाहें एअर फोर्स की बात करें या फिर आर्मी और नेवी । केन्द्र की मोदी सरकार सैनिकों के लिए साधन उत्पन न कराकर अन्याय कर रही है,यह बड़े शर्म की बात है।”

उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई और बलिदान दिया है। आज उन्हीं को केन्द्र की मोदी सरकार शहीद का दर्जा देने से कतरा है। यह बड़े शर्म की बात है। इसका जबाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देना होगा। उरी और पठान कोट की घटना के बाद भी आज तक सेना की खामियों को दूर नहीं किया गया है।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बदले को लेकर ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि भारत देश की सुरक्षा में लगे जिन वीर जवानों ने बलिदान दिया मोदी सरकार उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दे रही है। इससे बड़ी खेद और शर्म की बात कोई नहीं हैं जिसका जबाब स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देना होगा। उन्हें बताना होगा कि जिस समय जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दुःखट घटना हुई उस समय राष्ट्रीय उद्यान और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे वे क्या कर रहे थे। इसके साथ ही उत्तराखंड में सभा को सम्बोधित किया जा रहा था उस समय उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देना भी मुनासिब नहीं समझा।जनरल फिलिप कैम्पोस की रिपोर्ट आई है जिसमें उन्होंने उरी और पठान कोट की घटना के बात कई बार खामियों के बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक उन खामियों को दूर नहीं किया गया। यहां तक कि ’

पुलवामा में हुई घटना के बाद भी उन्होंने खामियों को दूर नहीं किया गया। ।

सोनिया

जारी वार्ता

More News
बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

20 Apr 2024 | 6:34 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गये हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

see more..
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image